बस्ती के साउघाट स्थित ग्राम पंचायत ओड़वारा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ स्तर सहित पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपना था। पार्टी ने आगामी अभियानों और संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें मंडल प्रभारी बनवारी लाल कनौजिया, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, सदर विधानसभा प्रभारी (310) रंजीत कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सदर (310) भूपेंद्र कुमार और सेक्टर अध्यक्ष ओड़वारा विजय पाल गौतम शामिल थे। इसके अतिरिक्त, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम और राम शंकर आजाद भी बैठक में उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान इरफान खान और कुछ स्थानीय महिलाएं भी इस बैठक में शामिल हुईं।












