सीओ कैसरगंज ने कोतवाली का छमाही निरीक्षण किया: साफ-सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के दिए सख्त निर्देश – Kaisarganj News

4
Advertisement

सीओ कैसरगंज रवि खोखर ने कोतवाली कैसरगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रिकॉर्ड के रखरखाव और फरियादियों की सुविधा को लेकर सख्त निर्देश दिए। पुलिस जवानों ने उन्हें सलामी भी दी। निरीक्षण के दौरान, सीओ खोखर ने सभी रजिस्टरों का लेखा-जोखा दुरुस्त रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मालखाने और आगंतुक रजिस्टर का भी गहनता से निरीक्षण किया। सीओ ने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और फरियादियों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि निरीक्षण में पाई गई कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को त्योहार रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और अन्य सभी लेखा-जोखा रजिस्टरों को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा। साथ ही, पीड़ितों की तत्काल मदद सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में अच्छे कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर्स सम्मानित:थाना गोष्ठी में अफवाह रोकने, साइबर जागरूकता पर जोर
Advertisement