पराली जलाने पर लगेगा 2500 रुपए का जुर्माना: बहराइच में प्रशासन की अनदेखी का आरोप, कार्रवाई नहीं – Mahsi News

5
Advertisement

तहसील महसी क्षेत्र में किसान लगातार अपने खेतों में पराली जला रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। यह सिलसिला कई दिनों से जारी है, और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुधवार को भी क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना क्षेत्रीय प्रशासन को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब इस बारे में बुधवार को तहसीलदार महसी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही थी। उसके बाद बृहस्पतिवार की शाम को भी तहसील मुख्यालय के ठीक सामने व साधुवपुर और चांदपारा सहित दो से तीन किलोमीटर के दायरे में खेतों में पराली जलती देखी गई। यह स्थिति सरकार और शासन के पराली दहन रोकने के आदेशों का सीधा उल्लंघन है। इस मामले पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम महसी आलोक प्रसाद ने बताया कि सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाता है, तो उस पर ₹2500 का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, मौके पर कार्रवाई न होने से प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  बाबा गांव में श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ:बलरामपुर में कथावाचक ने
Advertisement