दिल्ली ब्लास्ट पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय:श्रावस्ती में सरकार से नौकरी, 50 लाख मुआवजे की मांग की

4
Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट में श्रावस्ती के गणेशपुर निवासी दिनेश मिश्रा की मौत हो गई। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मृतक दिनेश मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार से परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। दिनेश मिश्रा की पत्नी और उनकी दो छोटी बेटियां गांव में रहती थीं। उन्होंने हाल ही में अपने बड़े बेटे का दिल्ली के एक स्कूल में दाखिला कराया था, जो पिता के साथ ही रहता था। दिनेश मिश्रा दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में काम करते थे। जिस इलाके में वह कार्यरत थे, उसी क्षेत्र में यह धमाका हुआ था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घटना को दुखद बताते हुए सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को घर में एक कार्यक्रम था, जिसके बाद दिनेश उसी रात घर से दिल्ली लौटे थे। 10 नवंबर की रात यह घटना हो गई।अजय राय ने सवाल उठाया कि कोई व्यक्ति 10 घंटे तक RDX लेकर देश की राजधानी दिल्ली में घूमता रहा और सुरक्षा एजेंसियां उसे ट्रेस नहीं कर पाईं। अजय राय ने मांग की कि मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की। मृतक दिनेश मिश्रा के भाई गुड्डू मिश्रा ने कहा कि उनके भाई के तीन बच्चे हैं, जिनकी अच्छी शिक्षा के लिए उन्हें बेहतर स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए। उन्होंने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यहां भी पढ़े:  साऊंघाट में ग्राम सचिव के निलंबन पर धरना जारी:छठवें दिन भी कार्य बहिष्कार, कर्मचारी संघ में आक्रोश
Advertisement