बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक मौत: बहराइच में मथुरा पुल के पास हादसा; घायल मेडिकल कॉलेज रेफर – Nanpara Dehati(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच में बालू से लदे ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे नानपारा थाना क्षेत्र के मथुरा पुल के पास की है। बाइक सवार को ट्रक ने कुचला था मृतक की पहचान दिनेश गौतम पिता गुरु प्रसाद निवासी थाना मटेरा गौरा धनौली गांव के रूप में हुई है। मृतक दिनेश अपने भाई इंद्रजीत के साथ शाम करीब 6 बजे नवाबगंज जा रहे थे। मथुरा पुल के पास ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दिनेश गौतम की मौत हो गई, जबकि इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज पूर्णेश नारायण पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल को इलाज के लिए सीएचसी नानपारा लाया गया, जहां से उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में एसपी की निगरानी, आरक्षी निलंबित:दिल्ली धमाकों के बाद गांवों में जांच, धार्मिक स्थलों पर निर्देश
Advertisement