इटवा गांव में मारपीट में चार घायल:धान कटाई विवाद में दो पक्ष भिड़े, मुकदमा दर्ज

6
Advertisement

बस्ती जिले के इटवा गांव में गुरुवार को धान कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, तेज प्रताप ने अपने खेत में धान कटाई के लिए कंबाइन मशीन बुलाई थी। जैसे ही मशीन खेत में घुसी, खेत के पास मौजूद कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। विवाद करने वालों में सिरसहवा निवासी प्रभुनाथ सिंह, विनय सिंह, भोला सिंह, परमेश्वर सिंह, सत्यम सिंह, सूरज सिंह तथा इटवा निवासी राम ललक और संतोष शामिल थे। शुरुआत में मामूली कहासुनी हुई, लेकिन जल्द ही यह विवाद मारपीट में बदल गया। परशुरामपुर के थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सीता द्वार मेला शुरू:पांच दिवसीय आयोजन में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, सुरक्षा चाक-चौबंद
Advertisement