इकौना में पूर्व प्रधान मोतीलाल राजभर को श्रद्धांजलि:13वीं पुण्यतिथि पर कई दिग्गज नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कार्यों को याद किया

6
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पूरे मंसाराम मजरा ककरा में बुधवार को पूर्व प्रधान स्वर्गीय मोतीलाल राजभर की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, श्रावस्ती सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा, पूर्व विधायक असलम राईनी, गोंडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सरबजीत यादव, सपा नेता इंजीनियर विनोद कुमार त्रिपाठी, आकिब पठान और जैद खान सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी उपस्थित नेताओं ने स्वर्गीय मोतीलाल राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कार्यों को याद करते हुए कहा कि मोतीलाल राजभर ने अपने जीवनकाल में ग्राम विकास और जनसेवा को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने उन्हें एक सरल, ईमानदार और समाज के प्रति समर्पित नेता बताया, जिनके कार्यों को आज भी याद किया जाता है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का 10 नवंबर को दीक्षांत समारोह:कपिलवस्तु में राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता, मोहाली के निदेशक मुख्य अतिथि
Advertisement