ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित:छावनी थाना क्षेत्र में NH-27 पर शंकरपुर नहर पुलिया के पास दुर्घटना

5
Advertisement

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक सड़क दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार लोग सुरक्षित रहे। यह घटना अयोध्या पम्प नहर पुलिया के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा विक्रमजोत चौकी अंतर्गत नहर पुलिया के पास लगभग शाम छह बजे हुआ। अवधेश पांडेय अपनी कार (यूपी 32 क्यूएस 1475) से दिल्ली से बस्ती की ओर अपने घर बेलघाट, महराजगंज जा रहे थे। शंकरपुर गांव में नहर पुलिया के समीप पहुंचने पर उनकी कार के आगे चल रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसकी ट्रॉली से टकरा गया। इससे बचने के लिए कार चालक अवधेश पांडेय ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक (एमपी 09 एचएच 1142) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की पहल पर कार चालक और ट्रक चालक के बीच समझौता कराया गया, जिसके बाद दोनों अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

यहां भी पढ़े:  गैस सिलेंडर रिसाव से भीषण आग, चार घर जलकर राख
Advertisement