भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: एसएसबी और पुलिस ने बढ़ाई चेकिंग, डॉग स्क्वाड भी सक्रिय। – Sahjana(Nanpara) News

5
Advertisement

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश की भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। घटना के बाद रूपईडीहा क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस ने सीमा चौकियों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। भारत-नेपाल सीमा के रूपईडीहा बाजार और रोडवेज बस अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों के बैग, सामान और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए डॉग स्क्वाड टीम भी सक्रिय की गई है। रूपईडीहा बॉर्डर पर तैनात 42वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर सघन चेकिंग और गश्त की। नेपाल से आने-जाने वाले वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच में कोई भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 42वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडर ऋतु राज और थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में देर रात तक सीमा पर गश्त जारी रही। थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद सभी सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को बिना जांच के सीमा पार नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पार आने-जाने वाले सभी नागरिकों के पहचान पत्र और वाहन दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते और सुरक्षा एजेंसियों को पूर्ण संतुष्टि नहीं मिल जाती।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 'यातायात माह' शुरू:पुलिस ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान
Advertisement