दिल्ली ब्लास्ट- जान गवांने वाले युवक के परिजनों की मदद:राज्य मंत्री पीड़ित परिवार से मिले, 10 लाख की सहायता का एलान

3
Advertisement

श्रावस्ती :बीते सोमवार को दिल्ली में हुए बम धमाके में श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के चिकनी पुरवा निवासी दिनेश मिश्रा की मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव मंगलवार देर शाम गांव पहुंचा, जिसके बाद बुधवार को परिजनों, ग्रामीणों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के मुताबिक दिनेश मिश्रा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत थे। घटना के दिन वह अपनी दुकान से बाहर निकले ही थे कि तभी विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद दिनेश का शव दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में पहचाना गया था। आज आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने गणेशपुर गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस घटना की निंदा करती है, प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को एक आतंकवादी घटना करार दिया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई है और इसे आतंकवादी कृत्य माना गया है। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को अपनी शोक संवेदनाएं भेजी हैं। केंद्र सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, और प्रदेश सरकार भी परिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने का काम कर रही है।

यहां भी पढ़े:  पयागपुर के त्रिदेव मंदिर में राणी सती दादी का जन्मोत्सव:श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
Advertisement