बस्ती जिले के परसरामपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रामवतार खटीक पुत्र श्याम नारायण, निवासी ग्राम नागपुर कुंवर, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0स0 362/2025 धारा 60(1) उ0प्र0 आबकारी व उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कान्त के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिम सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में श्री झारखंडे पाण्डेय और कांस्टेबल शिव यादव शामिल थे।
Home उत्तर प्रदेश परसरामपुर पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी:एक व्यक्ति गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम...









































