बलरामपुर डीएम ने नगर निकायों की बैठक ली:जनसुविधाओं के उन्नयन और सौंदर्यीकरण पर दिए निर्देश

8
Advertisement

बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य नगर निकायों में जनसुविधाओं और शहरी सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था। इसमें नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सुंदरता और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, चौराहों और प्रमुख स्थलों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग, थीम आधारित रोप लाइट तथा लैंडस्केपिंग कार्य शीघ्रता से पूरे करें। डीएम ने जोर दिया कि इन प्रयासों से शहर का सौंदर्य बढ़ेगा और जन जागरूकता को भी बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने सभी निकायों को वेंडिंग जोन चिह्नित कर उन्हें विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वेंडिंग जोन के निर्माण से सड़क किनारे लगने वाली अनधिकृत दुकानों पर अंकुश लगेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त रखने, नियमित अभियान चलाने और बार-बार अतिक्रमण होने वाले स्थानों पर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान, विभिन्न नगर निकायों के चेयरमैनों ने स्थानीय समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में चेयरमैन बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला अनूप गुप्ता, चेयरमैन पचपेड़वा रवि वर्मा और चेयरमैन गैंसड़ी प्रिंस वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में कड़ाके की ठंड, नगर पालिका का विशेष अभियान:शहरभर में स्वच्छता, अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था की गई
Advertisement