डीएम ने रिसिया रैन बसेरे का किया निरीक्षण: बहराइच में साफ-सफाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश – Risia kasba(Bahraich sadar) News

5
Advertisement

बहराइच में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनजर बेघर, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गुरुवार देर शाम रिसिया बाजार में नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय को निर्देश दिए कि रैन बसेरे की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही, ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने रैन बसेरे के पास स्थित सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2008 में निर्मित इस शौचालय का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के निकट स्थित डंपिंग एरिया को खाली कराने का निर्देश दिया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर पंचायत में पिछले दो सप्ताह से मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (MRF) क्रियाशील हो गया है और जल्द ही इस क्षेत्र को खाली करा दिया जाएगा। डीएम त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी पाण्डेय को नगर क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़वाकर गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने अतिरिक्त रैन बसेरे के लिए समय रहते स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर नगर पंचायत भवन की छत पर उपलब्ध दो अतिरिक्त कमरों का उपयोग रैन बसेरे के लिए किया जा सकता है।
यहां भी पढ़े:  बरावा हरगुन में क्रॉस नाली टूटी:ग्रामीण परेशान, आवागमन बाधित; दुर्गंध और बीमारियों का खतरा
Advertisement