भनवापुर में 15 दिसंबर को होगा विशाल हिंदू सम्मेलन:धनोहरी देव मंदिर में तैयारियां तेज, विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न

6
Advertisement

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 दिसंबर को धनोहरी स्थित देव मंदिर परिसर में होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के लिए शुक्रवार को विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ। भनवापुर मंडल के धनोहरी देव मंदिर परिसर में यह सम्मेलन 15 दिसंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों की शुरुआत करते हुए, हिंदू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समस्त हिंदू समुदाय को एक मंच पर लाना और संगठित करना बताया। उन्होंने जानकारी दी कि संघ शताब्दी वर्ष के तहत यह तृतीय चरण का कार्यक्रम 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर सच्चिदानंद पांडेय, संजय सिंह, गोकर्ण पांडेय, विनय पाठक, नवल पटेल, रामराज गौतम, संदीप प्रजापति, सुनील गुप्ता, शुभम तिवारी, राजू तिवारी, रामराज चौरसिया, राहुल अग्रहरि, गुलशन अग्रहरि और वीरू साहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी हिंदू बंधुओं से अपील की है कि वे 15 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महत्वपूर्ण सम्मेलन को सफल बनाएं।
यहां भी पढ़े:  युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया:पारिवारिक कलह के चलते गंभीर हालत में रेफर
Advertisement