सरकारी कॉलेज लखैया कला में वार्षिक उत्सव: बहराइच में सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

राजकीय इंटर कॉलेज लखैया कला में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उन्हें उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि शत्रुहन लाल आर्य, राम मिलन, मदन लाल मिश्र, डॉ. के.एल. गुप्ता सहित ग्रामसभा के गणमान्य नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने गीत, गजल, नृत्य, लोकगीत, प्रहसन और नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए, जिससे वर्तमान छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ। विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं में विशिष्ट गुणों का विकास करते हैं और उनके भविष्य की सफलता में सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य, जिनमें श्री अरुण, डॉ. आनंद, शुभम चौबे, राजित सिंह, फूलचंद, जगत कुमार, विजय यादव और रुपेश शामिल थे, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जीव विज्ञान के प्रवक्ता पंकज कुमार पांडेय ने किया।
यहां भी पढ़े:  राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर हब का वार्षिकोत्सव: छात्रों को साइबर सुरक्षा और मिशन शक्ति 5.0 की जानकारी दी गई - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement