श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली:रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का अवलोकन, पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए निर्देश

8
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया। सामूहिक दौड़ लगवाने के साथ ही, अनुशासन और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर, विभिन्न इकाइयों और प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पीआरवी (PRV) वाहनों और परिवहन शाखा के वाहनों का भी जायजा लिया। उनके उचित रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैरकों में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने और परिसर में स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। उन्हें समयबद्धता और कार्यकुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की भी हिदायत दी गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित थे।

यहां भी पढ़े:  आईटीआई श्रावस्ती का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन:छात्र-छात्राओं ने दौड़, खो-खो और बैडमिंटन में जीते कई मेडल
Advertisement