लापता मतदाताओं की फिर होगी तलाश:बलरामपुर में विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण की अवधि बढ़ी

5
Advertisement

बलरामपुर जिले में विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने उन मतदाताओं की तलाश तेज कर दी है जिनसे अब तक संपर्क नहीं हो पाया है। गणना प्रपत्रों के वितरण और जमा करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,85,295 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जिनसे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। प्रशासन अब इन मतदाताओं की गहन जांच करेगा। अंतिम सत्यापन के बाद ही इनके नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 15,83,027 पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। इनमें से 11,58,431 प्रपत्रों का डिजिटलीकरण ‘माय बीएलओ’ ऐप के माध्यम से पूरा हो चुका है। मृत्यु, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित, पहले से अन्यत्र नामांकित और अन्य श्रेणियों में कुल 4,24,547 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। इन मतदाताओं के नाम अंतिम रूप से मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया निर्धारित है। प्रशासन का कहना है कि यह कवायद मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए की जा रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र नामों को समय रहते हटाया जा सके।
यहां भी पढ़े:  आर्म्स एक्ट आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा:बलरामपुर में जेल में बिताई अवधि, कोर्ट उठने तक खड़े रहने और एक हजार जुर्माना
Advertisement