ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित:किसानों के लिए गेहूं की फसल को फायदा

7
Advertisement

रखौना बहादुरपुर बस्ती में पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय कोहरा इतना घना होता है कि दृश्यता बेहद कम हो जाती है। सुबह काम पर जाने वाले लोगों और विशेषकर स्कूली बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सुबह लगभग 9 बजे धूप निकलने से मौसम में हल्की गर्माहट महसूस हुई, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। विशेषज्ञों ने घने कोहरे के कारण कम दृश्यता को देखते हुए लोगों को घरों से केवल आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। साथ ही, मास्क का प्रयोग करने की भी अपील की गई है। वहीं, यह घना कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। किसान राम अच्छेबर, राम जी और अर्जुन जैसे स्थानीय किसानों ने बताया कि यह मौसम गेहूं की फसल के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।

यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने बाल विवाह रोकथाम पर चलाया जागरूकता अभियान: महराजगंज के डोमा खाश इंटर कॉलेज में लोगों को किया जागरूक - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement