कुलपति कविता शाह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया:निष्पक्ष संचालन हेतु दिए आवश्यक निर्देश

5
Advertisement

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के परिसर स्थित परीक्षा केंद्र पर कुलपति प्रोफेसर कविता शाह ने प्रातःकालीन सत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र चतुर्वेदी एवं सह-केंद्र अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह को सुगम, व्यवस्थित एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। प्रो. शाह ने कहा कि परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सकारात्मक, शांत एवं सहयोगपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कुलपति ने स्वच्छता, उचित प्रकाश, पेयजल एवं विद्युत जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के मानसिक सहयोग को भी अत्यंत आवश्यक बताया। कुलपति ने अभिभावकों से अपील की कि वे परीक्षा के दिनों में घर पर सकारात्मक एवं ऊर्जा से भरपूर वातावरण बनाए रखें। यह विद्यार्थियों के स्वस्थ मन, विषय ज्ञान एवं अभिव्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रो. शाह ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा के दौरान दबाव और बदलते मौसम को देखते हुए संतुलित दिनचर्या, उचित आराम एवं नियंत्रित खान-पान बनाए रखें। उन्होंने अतिरिक्त भोजन से बचने और स्वस्थ मन तथा सकारात्मक ऊर्जा के साथ परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। प्रो. शाह ने कहा कि परीक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि ज्ञान, अभिव्यक्ति और आत्ममूल्यांकन का अवसर भी है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक दीना नाथ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के चार जनपदों—सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती एवं संत कबीरनगर—के सभी संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएँ 10 दिसंबर से संचालित हो रही हैं। निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 232 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित संग्रहण हेतु सात नोडल केंद्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से उत्तर पुस्तिकाएँ विश्वविद्यालय के मुख्य केंद्र पर जमा की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुल पांच लाख पचहत्तर हजार से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस–एसएसबी की संयुक्त फुट पेट्रोलिंग: महराजगंज में तस्करी रोकने के लिए संदिग्धों की सघन जांच, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सख़्त निगरानी - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement