श्रावस्ती के वीरगंज बाजार में बीती रात बिजली के तारों में स्पार्किंग से एक घर और दुकान में आग लग गई। इस घटना में घर का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना के मजरा वीरगंज बाजार निवासी सागर मौर्य पुत्र मयाराम के घर और दुकान में यह आग लगी। स्पार्किंग के बाद आग तेजी से फैली और घर तथा दुकान में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन और महत्वपूर्ण कागजात कुछ ही मिनटों में जलकर नष्ट हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षेत्र में बिजली के तारों से चिंगारी निकलने की शिकायतें पहले भी कई बार की जा चुकी थीं, लेकिन समय रहते इसमें सुधार नहीं कराया गया। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही को आग लगने का मुख्य कारण बताया। घटना के समय घर पर मौजूद परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। उनकी सक्रियता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।









































