प्रधान प्रतिनिधि जी कहते हैं: गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, खरिहा दपौली में हुए विकास कार्य – Visheshwarganj(Bahraich) News

7
Advertisement

विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत खरिहा दपौली के प्रधान घनश्याम शर्मा के प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे पिछले पांच साल से कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ग्राम पंचायत के विकास के लिए आपके सुख-दुख में साथ रहकर काम किया है।” ग्राम पंचायत के सभी मजरों में लगभग इंटरलॉकिंग सड़कों और नालियों का निर्माण कराया गया है। जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन का जीर्णोद्धार भी कराया गया है। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराकर उसे विधिवत संचालित किया गया है, जो अब संचालन की अवस्था में है। ग्राम के विकास के लिए बहुत से काम कराए गए हैं और निरंतर हो रहे हैं। कुछ काम ऐसे भी रह गए हैं जो नहीं हो पाए हैं, चाहे वह बजट की कमी के कारण हो, लेकिन आगे हम प्रयास करेंगे कि यदि आप लोगों का अवसर और सहयोग मिलता है, तो आने वाले वर्षों में शेष सभी कार्य कराए जाएंगे। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप दैनिक भास्कर न्यूज देखते रहें। स
यहां भी पढ़े:  तविन फाउंडेशन ने लगाया आरओ प्लांट: रुनुवा पोखरभिंडा में छात्रों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, दूषित बीमारियों से बचाव - Bhaiya pharenda(Pharenda) News
Advertisement