श्रावस्ती के इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई:पैदल गश्त, सघन चेकिंग और समन्वय बैठक से सीमा सुरक्षा मजबूत

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गश्त, चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी की टीमें सीमा क्षेत्र में सक्रिय रूप से पैदल गश्त कर रही हैं। इसका उद्देश्य सीमा को सुरक्षित, सतर्क और नियंत्रित बनाए रखना है। थाना सिरसिया के अंतर्गत नाका गुर्जर गौरी में थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त पैदल गश्त की। यहां सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक समन्वय बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें दोनों बलों के बीच तालमेल और साझा रणनीति पर चर्चा हुई। इसी तरह, थाना मल्हीपुर क्षेत्र की चौकी असनहरिया के अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम रोशनपुरवा स्थित नो-मेंस लैंड एरिया के पास भी पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान सीमा से आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया। जनपद के अन्य सभी सीमावर्ती थानों और क्षेत्रों में भी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल द्वारा निरंतर संयुक्त गश्त, सतर्क निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसका लक्ष्य सीमा पार से अवैध आवागमन, तस्करी और किसी भी संभावित सुरक्षा जोखिम को रोकना है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सीमा क्षेत्र या किसी भी स्थान पर दिखने वाली संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में आवारा कुत्तों का हमला: किशोर गंभीर रूप से घायल; पहले भी दो बच्चों की ले चुके हैं जान - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement