प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की राम गाँव पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Tejwapur(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक की राम गाँव पंचायत के प्रधान रफीक खां प्रधानप्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं मोहम्मद रफीक, प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम सभा रामगढ़। हमारे द्वारा कई जगह इंटरलॉकिंग कराई गई, करीब डेढ़ किलोमीटर। 6 तालाब बनाए गए। खड़ंजा कराया गया। नाली करीब 250 किलोमीटर बनाई गई। और कच्ची मिट्टी की पटाई भी कराई गई। करीब 150 आवास दिए गए। 110 शौचालय दिए गए। और अन्य कई कार्य किए गए। और आगे भी कार्य करने की उम्मीद रखते हैं। और आगे अगर हमें मौका मिलता है, तो और भी कार्य करने की हमारी इच्छा है।
यहां भी पढ़े:  घर-घर संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से जुड़ा संघ परिवार: टोला मरचहवां में लोगों से भेंट, सेवा और संस्कारों का संदेश साझा - Bakuldiha(Nichlaul) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement