प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की देवरानिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता जमुनहा जिले के जमुनाहा ब्लॉक की देवरानिया पंचायत के प्रधान ज़ाकिर खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मेरा नाम ज़ाकिर खान है, ग्राम पंचायत देवरनिया। मैंने अपने कार्यकाल में डब्ल्यूएचपी, आरसी सेंटर, कूड़ादान, नाली, इंटरलॉकिंग जैसे कार्य प्रत्येक गाँव में करवाए। आगे से यदि मुझे दोबारा ग्राम प्रधान बनने का सौभाग्य मिला, तो मैं पुनः विकास कार्यों के लिए प्रयास करूँगा।

यहां भी पढ़े:  इटवा के परिषदीय स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू:महादेव घुरुहु जूनियर हाई स्कूल में 321 बच्चों ने शांतिपूर्ण माहौल में दी परीक्षा

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement