विद्युत विभाग ने कलवारी के डेईडीहा में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक विशेष छूट कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में कुल 31 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और योजना का लाभ उठाया। इस कैंप के माध्यम से विद्युत बिल के बकायेदारों को मूलधन पर शत-प्रतिशत और अधिभार पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस योजना को लेकर उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी और उनसे समय पर बिल जमा करने की अपील की। इस अवसर पर विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के एसडीओ गौतम शर्मा, अवर अभियंता प्रशांत कुमार और रोहित सहित विभाग के लाइनमैन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता छूट योजना का लाभ उठा सकें।









































