महाराजगंज में नरकटहा विद्युत कैंप में 5.60 लाख की वसूली: 75 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाया – Gangi bazar(Maharajganj sadar) News

8
Advertisement

पनियरा क्षेत्र की ग्राम सभा नरकटहा में विद्युत विभाग ने एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल में छूट की सरकारी योजना (ओटीएस) का लाभ उठाया। कुल 75 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत अपने लंबित बिलों का निस्तारण कराया, जिससे विभाग ने 5 लाख 60 हजार रुपये की वसूली की। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा किए गए। इसके अतिरिक्त, गलत बिल, मीटर खराबी, भार वृद्धि, नाम संशोधन और नए कनेक्शन जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समय पर बिल भुगतान, ऊर्जा बचत और विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता छेदी प्रसाद, राकेश सिंह, सुरेश यादव, राकेश, पराग, धर्मेंद्र और अरविंद कुमार सहित कई विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने गांव में ही ऐसी सुविधाएं मिलने पर विभाग की पहल की सराहना की, जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत हुई। विद्युत विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के नंदवल में दिव्यांग की साइकिल तालाब में गिरी: ग्रामीणों ने बचाई जान, सड़क धंसने से हादसा - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement