श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसा टल गया। भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पर कुंननपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, कार भिनगा से लक्ष्मणपुर की ओर जा रही थी। इसमें बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव निवासी सिकंदर खान, नियाज खान, इल्हाम खान, शोएब खान समेत अन्य लोग सवार थे। कुंननपुर गांव के पास चालक ने सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा और बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में उतर गई। हादसे के बाद कार झाड़ियों में फंस गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।









































