कुर्सहा पंचायत भवन में सुविधाएं सिर्फ कागजों पर: वेबसाइट पर उपलब्ध बताई गईं, मौके पर न बिजली, न उपकरण – Khanpur malloh(Payagpur) News

6
Advertisement

बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कुर्सहा में पंचायत भवन की सुविधाओं को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर भवन में कंप्यूटर, प्रिंटर और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) जैसी सुविधाएं उपलब्ध बताई गई हैं, लेकिन मौके पर ये नदारद मिलीं। 8 दिसंबर को पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टेटस की जांच की गई थी, जिसमें पंचायत भवन में सभी आवश्यक उपकरण और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की उपलब्धता दर्शाई गई थी। हालांकि, जब मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया, तो पता चला कि भवन में न तो बिजली की सुविधा है और न ही वेबसाइट पर सूचीबद्ध कोई भी सेवा मौजूद है। इसकी जानकारी उसी दिन शनिवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रवीण कुमार को दी गई थी। उन्होंने तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराने और व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, शनिवार तक भी बीडीओ की ओर से इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई और सुविधा प्रदान नहीं की गई है। इस मामले ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय निवासियों में असंतोष बढ़ रहा है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में परसा बुजुर्ग-इमलिया खादर मार्ग जर्जर:ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी, पक्की सड़क बनाने की मांग
Advertisement