नानपारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका क्षेत्र में बने रैन बसेरे और जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न मिले। एसडीएम के औचक निरीक्षण से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। उन्होंने सभी चिन्हित स्थानों पर जल रहे अलाव का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि अलाव प्रतिदिन समय पर जलाए जाते हैं और उन्होंने एसडीएम की कार्यशैली की सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सभी स्थानों पर अलाव जलते हुए मिले। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन समय से अलाव जलाने के निर्देश दिए। साथ ही, नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि ठंड में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नानपारा को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में प्रतिदिन रात्रि में रुकने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक चिकित्सा उपचार के लिए एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाए। उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी और ठंड में कोई भी बाहर नहीं सोएगा। रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा उपचार भी सुनिश्चित किया जाएगा।
एसडीएम नानपारा ने रैन बसेरे-अलाव का निरीक्षण किया: ठंड में कोई बाहर न सोए, दिए सख्त निर्देश – Balha(Bahraich) News
नानपारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका क्षेत्र में बने रैन बसेरे और जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न मिले। एसडीएम के औचक निरीक्षण से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। उन्होंने सभी चिन्हित स्थानों पर जल रहे अलाव का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि अलाव प्रतिदिन समय पर जलाए जाते हैं और उन्होंने एसडीएम की कार्यशैली की सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सभी स्थानों पर अलाव जलते हुए मिले। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन समय से अलाव जलाने के निर्देश दिए। साथ ही, नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि ठंड में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नानपारा को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में प्रतिदिन रात्रि में रुकने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक चिकित्सा उपचार के लिए एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाए। उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी और ठंड में कोई भी बाहर नहीं सोएगा। रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा उपचार भी सुनिश्चित किया जाएगा।









































