सिद्धार्थनगर में यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतारें:दुकान पर खाद आने की खबर से उमड़ी भीड़

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। जोगिया चौराहे पर स्थित इफको (IFFCO) की दुकान पर खाद आने की खबर मिलते ही यूरिया खरीदने के लिए महिला और पुरुष किसानों की लंबी कतारें लग गईं। किसान घंटों तक खाद के इंतजार में खड़े दिखाई दिए। कई किसान खेतों में बुवाई के बाद तो कुछ सिंचाई के उपरांत यूरिया का प्रयोग करने के लिए खाद का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें यूरिया के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। खाद आने की सूचना मिलते ही वे दुकानों की ओर दौड़ पड़ते हैं, लेकिन अक्सर खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसानों ने आरोप लगाया कि वे घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन बाहर से आने वाले लोग खाद ले जाते हैं। बाद में उन्हें यूरिया खत्म होने की सूचना देकर वापस भेज दिया जाता है। ठंड के मौसम में सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी खाद न मिलने से किसान मायूस होकर घर लौटने को मजबूर हैं। इस संबंध में इफको के क्षेत्रीय अधिकारी शिशुपाल ने बताया कि वे स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने किसानों के हित में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अवधेश अमन, नीलम, इंद्रावती और शेषमणि सहित कई अन्य किसान भी यूरिया के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में अज्ञात व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया:सुरभि फ्लोर मिल के पास मिला था, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी
Advertisement