श्रावस्ती में यूरिया के लिए भटक रहे किसान:सहकारी समितियों पर अव्यवस्था, निजी दुकानों से महंगे दाम पर खरीद रहे

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले में किसान यूरिया उर्वरक वितरण में अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। साधन सहकारी समितियों पर समय से कई बार यूरिया न मिलने के कारण कई किसानों को निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। रबी सीजन में गेहूं की फसल के लिए यूरिया का समय पर उपयोग महत्वपूर्ण होता है। किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों पर यूरिया लेने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं। घंटों इंतजार के बाद भी कई बार स्टॉक खत्म होने की बात कहकर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाता है। समय पर यूरिया न मिलने से फसल प्रभावित होने की आशंका रहती है, जिसके कारण किसान निजी दुकानों से अधिक कीमत चुकाकर खाद खरीदने को विवश हैं। भिनगा क्षेत्र के बालू पुरवा निवासी किसान झुर्रा ने बताया कि उन्होंने भिनगा बाजार की एक निजी दुकान से यूरिया खरीदी है। उन्हें एक बोरी यूरिया 600 रुपये में मिली, जो निर्धारित मूल्य से अधिक है। झुर्रा ने बताया कि वह अपनी सहकारी समिति हरिहरपुर में दो बार यूरिया लेने गए थे, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पाई। एक ओर विभाग का दावा है कि जनपद की सभी सरकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है और वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जमीनी स्तर पर कई किसान लगातार खाद न मिलने और वितरण व्यवस्था में कमी की शिकायत कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि निजी दुकानों पर हो रही ओवररेटिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए और सहकारी समितियों पर यूरिया वितरण व्यवस्था को बेहतर किया जाए। उन्होंने दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर समय से यूरिया मिल सके।

यहां भी पढ़े:  25 साल पुराने मामले में वारंटी गिरफ्तार: महराजगंज में चौक पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेजा - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement