मन्नीजोत में बाइक बिजली के खंभे से टकराई:दो युवक घायल, एक सीएचसी सिरसिया में भर्ती

8
Advertisement

भनवापुर, शनिवार को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव के पास एक बेकाबू बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सिरसिया ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनियां खुर्द गांव निवासी 17 वर्षीय शंकर पुत्र सुभाष अपनी स्पलेंडर बाइक से दो दोस्तों के साथ मन्नीजोत चौराहे पर किसी काम से जा रहे थे। भनवापुर-भरवठिया मार्ग पर मन्नीजोत गांव के पास मोड़ पर पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक चालक शंकर के सिर और टखने में गंभीर चोटें आईं। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे उनके दोनों दोस्तों को हल्की चोटें लगीं। सीएचसी सिरसिया में डॉक्टरों ने शंकर को भर्ती कर लिया है, जबकि अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है।
यहां भी पढ़े:  बढ़नी में बदलते मौसम में सावधानी बरतने की अपील:चिकित्सा अधिकारी ने वृद्धों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी सलाह
Advertisement