बृजमनगंज में दो पक्षों में मारपीट: आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच – Brijmanganj(Maharajganj) News

5
Advertisement

बृजमनगंज पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बृजमनगंज के ग्राम पंचायत शाहाबाद स्थित मंसबगढ़ मल्लाह टोला में हुई। पुलिस के अनुसार, मंसबगढ़ मल्लाह टोला निवासी महेश सहानी और मानती के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष महेश सहानी की तहरीर पर सुरेश, मानती, सोमारी और प्रकाश की माता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष मानती की तहरीर पर हरिहर सहानी, महेश सहानी, बनकसाही और दुर्गावती के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत:दो साल पहले पिता की भी गई थी जान, परिवार में पसरा मातम
Advertisement