अज्ञात वाहन की ठोकर से छुट्टा जानवर की मौत:घघौवा गांव में हादसा, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची हाइवे अथार्टी

7
Advertisement

विक्रमजोत विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशवपुर घघौवा में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक छुट्टा सांड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह घटना परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित घघौवा चौकी के समीप बस्ती-अयोध्या लेन पर सुबह हुई। एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सड़क पर चल रहे सांड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सांड़ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और छटपटाने लगा। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) को घटना की सूचना दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक, शाम करीब चार बजे तक भी हाइवे अथॉरिटी द्वारा सांड़ के शव को नहीं हटाया गया था। मृत सांड़ सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसे पक्षी नोचकर खा रहे थे।

यहां भी पढ़े:  कटोरवा में अधूरी पानी टंकी बनी गौशाला: दो साल से काम ठप, करोड़ों की लागत से बनी टंकी का लाभ नहीं - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement