श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। चोर घरों से नकदी, जेवरात, मोबाइल फोन और मोटर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देवरनिया गांव के मजरा ऊबी निवासी रहित अली पुत्र यकीन अली के घर शुक्रवार रात चोर घुस गए। सुबह जागने पर घर का सामान बिखरा हुआ मिला। परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और खोजबीन शुरू की। घर से लगभग 200 मीटर दूर एक पुलिया के पास टूटा हुआ बक्सा मिला, जिसमें रखा सामान गायब था। रहित अली के अनुसार, चोर सोने के झुमके, मंगलसूत्र, सोने की बुंदा, चांदी की चूड़ी और एक मोबाइल फोन ले गए। उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। देवरनिया गांव में ही तीन अन्य चोरियों की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिलानी पुत्र ताहिर अली के घर से नल में लगी मोटर चोरी हो गई। खुशहाल की गुमटी से चोर सारा सामान उठा ले गए। इसके अलावा, सगीर पुत्र वारिश के घर से भी मोटर चोरी कर ली गई। सूबराती पुरवा में भी एक चोरी की घटना हुई है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। थाना अध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित रहित अली से शिकायतें प्राप्त हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।









































