बरगदवा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान: संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच, बिना हेलमेट व कागजात वालों पर कार्रवाई – Thuthibari(Nichlaul) News

4
Advertisement

जनपद में शांति व्यवस्था और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को बरगदवा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में यह अभियान प्रमुख मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर चलाया गया, जहाँ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और वैध पहचान पत्रों की जांच की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज हिंसा आरोपियों के घर के पास अवैध पेट्रोल बिक्री: सजा सुनाए जाने के दिन भी प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई - Mahsi News
Advertisement