दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की थाइलिया पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि बुद्धिलाल ग्राम पंचायत थैलियां से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत थैलिया, प्रधान प्रतिनिधि बुद्धिलाल वर्मा, विकास खंड महसी, तहसील महसी, जिला बहराइच का निवासी हूँ। ग्राम पंचायत थैलिया में हमने वृद्धा पेंशन, नाली, खड़ंजा, सोक्ता, आवास, राशन कार्ड जैसे सभी कार्य समय-समय पर किए हैं। परिस्थिति हमारी ऐसी थी कि हम मुकदमों में उलझे हुए थे, इसके बावजूद जो हमसे हो सका, रात 12 बजे या 1 बजे भी जब मुझे किसी ने बुलाया, तो मैं तुरंत वहां पहुंचा। मैं समस्त ग्रामवासियों से यह वादा करता हूँ कि अगर 2026 में हमें अवसर मिला, तो मैं हमेशा की तरह आप लोगों के साथ खड़ा रहूँगा और सरकार से जितनी भी सुविधाएँ ला सकूँगा, वे आप लोगों तक पहुँचाऊँगा। इसी के साथ धन्यवाद। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की थाइलिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News
दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की थाइलिया पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि बुद्धिलाल ग्राम पंचायत थैलियां से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम पंचायत थैलिया, प्रधान प्रतिनिधि बुद्धिलाल वर्मा, विकास खंड महसी, तहसील महसी, जिला बहराइच का निवासी हूँ। ग्राम पंचायत थैलिया में हमने वृद्धा पेंशन, नाली, खड़ंजा, सोक्ता, आवास, राशन कार्ड जैसे सभी कार्य समय-समय पर किए हैं। परिस्थिति हमारी ऐसी थी कि हम मुकदमों में उलझे हुए थे, इसके बावजूद जो हमसे हो सका, रात 12 बजे या 1 बजे भी जब मुझे किसी ने बुलाया, तो मैं तुरंत वहां पहुंचा। मैं समस्त ग्रामवासियों से यह वादा करता हूँ कि अगर 2026 में हमें अवसर मिला, तो मैं हमेशा की तरह आप लोगों के साथ खड़ा रहूँगा और सरकार से जितनी भी सुविधाएँ ला सकूँगा, वे आप लोगों तक पहुँचाऊँगा। इसी के साथ धन्यवाद। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































