डुमरी गांव में भूमि पर अवैध कब्जा:पुलिस ने नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

8
Advertisement

बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़ित प्रेम नारायण सिंह की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेम नारायण सिंह, जो डुमरी गांव के निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी आराजी संख्या 490/1, जिसका रकबा 1.569 हेक्टेयर है, पर गांव के ही अवध राज पुत्र कल्लू, रामनयन पुत्र नीवर, मुनु सिंह उर्फ युधिष्ठिर सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ पिंटू सिंह और शिव सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह ने जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन पर पेड़ लगाकर और फसल बोकर अवैध कब्जा किया। पीड़ित के अनुसार, इस मामले में लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार द्वारा पहले भी विपक्षीगणों को कब्जा न करने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने बात नहीं मानी, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। रुधौली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि प्रेम नारायण सिंह की शिकायत के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटवाने की मांग कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बिजली स्पार्किंग से घर-दुकान में आग:वीरगंज बाजार में बड़ा हादसा टला, परिवार सुरक्षित
Advertisement