प्रधान जी के दावे-वादे:सिरसिया ब्लॉक की सित्काह्वा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लॉक की सित्काह्वा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि मसीहुद्दीन खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं मसीहुद्दीन खान, ग्राम प्रधान सिटकाहवा, प्रधान प्रतिनिधि। सरकार द्वारा जो हमें बीते वर्षों में पैसा मिला, हमने उसका सही उपयोग किया है। जो निर्माण हमने कराया है, आरसीसी, इंटरलॉकिंग, नाली, खड़ंजा, जो भी पैसा मिला है, उसका हमने सही उपयोग किया है। और जो यह दैनिक भास्कर App है, इसको आप लोग डाउनलोड करें और इस पर जो सच्चाई रहती है, क्योंकि दैनिक भास्कर सभी सच्ची खबरों को दिखाता है है। धन्यवाद।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज पुलिस की प्रभावी पैरवी, अभियुक्त दोषी करार: लूटपाट और धमकी मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, 2000 रुपये जुर्माना - Nautanwa(Nautanwa) News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement