सीओ बसंत सिंह ने ‘ऑपरेशन कार ओ बार’ अभियान के तहत बृजमनगंज में शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार शाम 6 बजे, सीओ ने फरेंदा मार्ग पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी और दुकानों के आसपास संचालित खान-पान की दुकानों पर शराब पीने वालों को भी चेतावनी दी। इस दौरान, शराब की दुकानों के आसपास और रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। सीओ ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना अपराध है और शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे में पैदल गश्त भी किया। इस अभियान में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक यादव, गौरव कुमार आर्या, प्रिया वर्मा, कांस्टेबल अरविंद खरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बृजमनगंज में शराब दुकानों का निरीक्षण किया: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी – Brijmanganj(Maharajganj) News
सीओ बसंत सिंह ने ‘ऑपरेशन कार ओ बार’ अभियान के तहत बृजमनगंज में शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार शाम 6 बजे, सीओ ने फरेंदा मार्ग पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी और दुकानों के आसपास संचालित खान-पान की दुकानों पर शराब पीने वालों को भी चेतावनी दी। इस दौरान, शराब की दुकानों के आसपास और रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। सीओ ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना अपराध है और शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे में पैदल गश्त भी किया। इस अभियान में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक यादव, गौरव कुमार आर्या, प्रिया वर्मा, कांस्टेबल अरविंद खरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।









































