विकास खण्ड बस्ती सदर के नौगढ़ गांव में रिंग रोड पर सर्विस रोड और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया) के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन 9 दिसंबर से जारी है। भाकियू भदौरिया के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्या और अन्य क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि निर्माणाधीन रिंग रोड पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इसके साथ सर्विस रोड नहीं बनाई जा रही है। किसानों का आरोप है कि अंडरपास की चौड़ाई भी काफी कम है। किसानों की यह भी मांग है कि उन्हें सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, पेड़ों के मुआवजे का भुगतान भी लंबित है। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे ज्ञापन लिया। उन्होंने किसानों को आश्वासन भी दिया, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने अपना धरना समाप्त नहीं किया है। किसानों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन उनकी मांगों को लिखित में पूरा करने का आश्वासन नहीं देगा, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह, रीतू वर्मा, प्रदुम कुमार, विनोद यादव, अमित पाण्डेय, सोनू यादव, जितेंद्र सहित कई अन्य किसान मौजूद हैं।









































