अपहृत बालिका को किया गया बरामद:कठेला समय माता पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत की कार्रवाई

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के कठेला समय माता थाना पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अपहृत बालिका को बरामद किया है। बालिका की पहचान सुमन के रूप में हुई है, जिसे 13 दिसंबर 2025 को बन्दुवारी चौराहे से खोजा गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर, अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे मिशन शक्ति केंद्र फेज 5.0 के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अभय सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की। 13 दिसंबर 2025 को मिशन शक्ति कार्यक्रम के बाद टीम कठेला बाजार में मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अपहृता सुमन जैसी दिखने वाली एक लड़की बन्दुवारी चौराहे पर खड़ी है। मिशन शक्ति टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लड़की से पूछताछ की। पूछताछ में लड़की ने अपना नाम सुमन, पुत्री स्वर्गीय रामकिशोर, निवासी पचपेड़वा, थाना कठेला समय माता, जनपद सिद्धार्थनगर बताया। उसके अपहरण के संबंध में थाना कठेला समय माता में 10 दिसंबर 2025 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच उप निरीक्षक शिवशंकर शर्मा कर रहे थे। मिशन शक्ति टीम के प्रभारी ने अपनी टीम और महिला आरक्षी के सहयोग से वादी मुकदमा दुर्गेश की बहन सुमन को बरामद कर लिया। अपहृता/पीड़िता सुमन के परिवार को सूचित कर दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मिशन शक्ति केंद्र टीम में उप निरीक्षक शिवशंकर शर्मा, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल सुरेश सिंह और महिला कांस्टेबल करिश्मा शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में चौराहे पर नाला निर्माण, सुरक्षा नियमों की अनदेखी:आधी सड़क पर कब्जा, रात में भी बिना बैरिकेडिंग काम जारी
Advertisement