श्रावस्ती में यूरिया खाद की किल्लत:गेहूं की सिंचाई के बाद किसान खाद के लिए परेशान

10
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में गेहूं की सिंचाई के बाद किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। समय पर खाद न मिलने से फसल उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। विकास खंड सिरसिया के गढ़ी चौराहा स्थित सरकारी समिति पर शनिवार को यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष किसान घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई किसान सुबह से शाम तक खाद मिलने की उम्मीद में खड़े रहे। ननकू, मेराज, राघव राम पांडे, राजित राम, आदि किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल को इस समय यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। यदि सिंचाई के बाद समय पर खाद नहीं डाली गई, तो उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी कारण किसान प्रतिदिन समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। समिति सचिव दिनेश कुमार शुक्ला के अनुसार, समिति में कुल 900 बोरी यूरिया खाद पहुंची थी। शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खाद का वितरण किया गया, जिसमें लगभग 570 बोरी यूरिया किसानों को वितरित की गई। शेष खाद का वितरण अगले दिन किया जाएगा। मांग अधिक होने के कारण कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और व्यवस्था बनाए रखी। इसके बावजूद, किसानों की परेशानी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।

यहां भी पढ़े:  पिपरदेउरा काशीराम आवास में जर्जर सड़क: स्थानीय निवासियों में आक्रोश, मरम्मत की मांग - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement