महराजगंज में यूथ वॉलिंटियर कार्यशाला: बाल संरक्षण पर दिया गया जोर, साइबर क्राइम की दी गई जानकारी – Bahuar(Nichlaul) News

3
Advertisement

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, महराजगंज द्वारा संचालित सुरक्षित शैशव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक केंद्र महराजगंज में एक यूथ वॉलिंटियर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिस्टर अल्विना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ पौध में जलाभिषेक के उपरांत हुआ। समिति के इन्चार्ज ने बताया कि ये यूथ वॉलिंटियर निचलौल, नौतनवा और मिठौरा ब्लॉक के चयनित गांवों से हैं। इनका मुख्य कार्य अपने क्षेत्र में बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी को रोकना है। साथ ही, ये बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने में भी सहयोग करते हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने यूथ वालंटियरों को बाल अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बच्चों के नियमित रूप से विद्यालय जाने पर विशेष जोर दिया। आनंद कुमार ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी और ऐप्स तथा प्राइवेसी पर गोपनीयता बनाए रखने का सुझाव दिया। कार्यशाला में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2016 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बाल विवाह और बाल श्रम के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए यूथ वालंटियरों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया। यूथ वालंटियर मीरा देवी ने अपने साथियों को अच्छा परामर्श देकर अच्छी आदतों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। सिस्टर जगरानी ने गुड टच व बैड टच और बाल श्रम, बाल विवाह रोकने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सिस्टर अलविना, सिस्टर जगरानी, सिस्टर सोनिया, श्रवण कुमार, आनंद कुमार, कृष्ण मोहन, साधना, मेनका, सुनील और पुष्पा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महसी विधानसभा में मतदाता सूची एसआईआर अभियान तेज: प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास में हुई समीक्षा बैठक - Baundi(Kaisarganj) News
Advertisement