नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 5 के छात्रों ने दी:रामनगर ब्लॉक के संत कबीर शंकर दास इंटर कॉलेज में 225 में से 131 छात्र उपस्थित

10
Advertisement

बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक में शनिवार को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 5 के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा संत कबीर शंकर दास इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद नगर में हुई। कुल 225 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 131 छात्र उपस्थित रहे और 94 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा में रामनगर ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5 के बच्चों ने भाग लिया। आवेदकों की संख्या 225 थी, लेकिन परीक्षा हॉल में केवल 131 छात्र ही पहुंचे। इससे पता चलता है कि 94

यहां भी पढ़े:  रामगोपाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी को फांसी की सजा: महाराजगंज हिंसा मामले में नौ को आजीवन कारावास और अर्थदंड - Mahsi News
Advertisement