बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक में शनिवार को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 5 के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा संत कबीर शंकर दास इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद नगर में हुई। कुल 225 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 131 छात्र उपस्थित रहे और 94 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा में रामनगर ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5 के बच्चों ने भाग लिया। आवेदकों की संख्या 225 थी, लेकिन परीक्षा हॉल में केवल 131 छात्र ही पहुंचे। इससे पता चलता है कि 94









































