जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पुरंदरपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 537 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 252 उपस्थित रहे, जबकि 285 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अव्यवस्था की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत महसूस की, वहीं केंद्र के बाहर अभिभावक अपने बच्चों का इंतजार करते दिखे। परीक्षा के सफल आयोजन पर प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एस डीआई पिंगल प्रसाद राणा और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
महराजगंज में नवोदय प्रवेश परीक्षा में 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित: 537 में से 252 ने दी परीक्षा, शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न – Ekma(Nautanwa) News
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पुरंदरपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 537 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 252 उपस्थित रहे, जबकि 285 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अव्यवस्था की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत महसूस की, वहीं केंद्र के बाहर अभिभावक अपने बच्चों का इंतजार करते दिखे। परीक्षा के सफल आयोजन पर प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एस डीआई पिंगल प्रसाद राणा और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।









































