चन्दनपुर में भांभर केयर फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर:निजी हॉस्पिटल के साथ मिलकर सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

2
Advertisement

विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के निकट भांभर केयर फाउंडेशन और एस.बी.आई. हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र जांच-ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें चन्दनपुर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस शिविर के मुख्य आयोजक जिला पंचायत सदस्य मो. साजिद खान (वार्ड संख्या 2, रामनगर) हैं। उनके प्रयासों से जरूरतमंद, गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाएं मिलीं। शिविर में आंखों की पूरी जांच, मुफ्त दवाइयों का वितरण और आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की गई। एस.बी.आई. हॉस्पिटल से आए अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ए.बी. मलिक और डॉ. बिलाल मालिक ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार दिया। फार्मासिस्ट मो. कासिफ ने दवाइयों का वितरण सुनिश्चित किया, जिससे मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें। शिविर को सफल बनाने में मो. नसीम, डॉ. समसुल्लका, जय सिंह गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, अली हसन, शिव कुमार चौधरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा। भांभर केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जयान खान ने क्षेत्रवासियों से इस निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  सीओ ने 5 ओवरलोड गन्ना ट्रालों पर लगाया जुर्माना:लालगंज क्षेत्र में जाम और दुर्घटनाओं के मद्देनजर हुई कार्रवाई
Advertisement