श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरण्ट क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा निवासी 31 वर्षीय राजू बृहस्पतिवार शाम से लापता हैं। तीसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जंगल में उनकी मोटरसाइकिल और स्वेटर संदिग्ध अवस्था में मिले हैं, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में मल्हीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजू प्रतिदिन की तरह बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्ही चौराहा पर अपने होटल से जंगल के रास्ते घर लौट रहे थे। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में राजू की बाइक और स्वेटर लावारिस हालत में पड़े मिले। वनकर्मी लच्छीराम यादव और रामकुमार वर्मा ने लावारिस बाइक देखकर तत्काल वन दरोगा अजय कश्यप को सूचना दी। तीन दिन से पुलिस तलाश में जुटी वन विभाग से मिली जानकारी के बाद मल्हीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक का नंबर जांचने पर उसकी पहचान लापता राजू की मोटरसाइकिल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देर रात तक घने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। राजू की पत्नी ने बताया कि उनके पति अपने भाई के साथ दुकान के लिए निकले थे। बाद में उन्हें सूचना मिली कि राजू वहां नहीं हैं। पत्नी ने आशंका जताई है कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है और प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी खोजबीन की गुहार लगाई है। वनकर्मी लच्छीराम यादव ने बताया कि जंगल के पास एक बाइक खड़ी देखी गई थी। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद कोई व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद बाइक की फोटो और नंबर प्लेट अधिकारियों को भेजकर सूचना दी गई, जिससे उसकी पहचान राजू के रूप में हुई। पुलिस और वन विभाग की टीमें युवक की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं, लेकिन तीसरे दिन भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।









































