मुजफ्फरनगर जनपद में अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने दाल मंडी क्षेत्र में अवैध पटाखा गोदामों पर दबिश दी, जिसमें करोड़ों रुपये के पटाखे बरामद किए गए हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस को पटाखों से भरे 7 गोदाम मिले। पुलिस ने ताले तोड़कर इन गोदामों से पटाखे बरामद किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदामों से लगभग 10 क्विंटल पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।