आजमगढ़: पैदल जा रहे चाचा-भतीजे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

12
Advertisement

आजमगढ़ जनपद में दोहरीघाट मार्ग पर एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमशर गांव की है।

जानकारी के अनुसार, अर्जुन (45) पुत्र समरू और उनका भतीजा पिंटू (9) पुत्र सुनील (दोनों निवासी धनछूला जमीन हरखोरी, जीयनपुर) लाटघाट बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

बताया गया है कि बाइक पर दो लोग सवार थे और दोनों शराब के नशे में धुत थे। टक्कर लगने से चाचा-भतीजा और बाइक सवार दोनों शख्स भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बाइक सवारों में से एक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के दीपचंद के रूप में हुई है।

हादसे की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 और एम्बुलेंस को सूचना दी। काफी देर बाद पहुंची एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कंट्रोलर जमा कराए
Advertisement